Adani Group 5G
Adani Group 5G अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के समूह ने शनिवार को टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री की खबरों पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। समूह की ओर से जारी आधिकारिक बयान में 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की पुष्टि की गई है।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को अचानक अडानी समूह के स्पेक्ट्रम दौड़ में शामिल होने की सूचना मिली थी। हालांकि, यह खबर सूत्रों के हवाले से दी गई थी। अब अडानी समूह ने आधिकारिक तौर पर इस खबर पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अडानी समूह टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिलहाल एंट्री नहीं करेगी।
Tata group IPO 18 साल में पहली बार निवेशकों को मौका
क्या है बयान में: अडानी समूह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘भारत इस नीलामी के जरिए अगली पीढ़ी की 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है, और हम खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदनों में से एक हैं।’’

Adani Group 5G stories
इस बयान में आगे कहा गया है, ‘‘हम हवाई अड्डों, बंदरगाहों और लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, वितरण और विभिन्न विनिर्माण कार्यों में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ ही निजी नेटवर्क समाधान मुहैया कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले रहे हैं।’’

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
बहरहाल, 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की दौड़ में अडानी समूह का सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल के साथ होगा।
Pingback: रॉकेट बन गए Adani Group shares आज 16% तक की आई तेजी