Adani Group by Renuka Sugar
Adani Group by Renuka Sugar रेणुका शुगर (Renuka Sugar) के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान तगड़ी उछाल देखने को मिली। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा गया था। महज एक सप्ताह में इस शेयर से निवेशक मालामाल हो गए।
Renuka Sugar
शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार रेणुका शुगर के शेयरों में उछाल की वजह है एक खबर। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस कंपनी को भविष्य में अडानी समूह (Adani Group) खरीद सकती है।

वहीं, शेयरों उछाल की बड़ी वजह सरकार की तरफ से इथेनाॅल को बढ़ावा मिलना भी बताया जा रहा है। बता दें, कंपनी की तरफ से इस पूरी डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके बावूजद कीमतों में उछाल बरकरार है।

Adani Group
रेणुका शुगर (Renuka Sugar) के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान तगड़ी उछाल देखने को मिली। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा गया था।
30 मिनट में sbi loan personal बैंक से मिलेगा 5 लाख तक का लोन
Adani Group by Renuka Sugar बाजार बंद होने तक रेणुका शुगर के एक शेयर की कीमत 49.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। पिछले दो दिनों में उछाल की वजह से कंपनी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया। यानी महज एक सप्ताह में ही निवेशक मालामाल हो गए।