Adani Group shares: अडानी ग्रुप (Adani group) के सभी Adani Group shares में आज सोमवार को बड़ी तेजी देखने को मिली। अडानी ग्रुप के शेयरों में 16 फीसदी तक की तेजी आई। सबसे अधिक तेजी अडानी ग्रीन के शेयरों में देखी गई। अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy) के शेयर NSE पर 15.77% बढ़कर 2,224 रुपये पर पहुंच गए।
जबकि अडानी टोटल गैस (Adani total gas) के शेयरों में इंट्रा डे में 9% तक की तेजी आई और यह शेयर बीएसई पर अपने 52 वीक हाई 2,775.85 रुपये पर पहुंच गए।

अडानी ग्रुप की लिस्टेड दूसरी कंपनी के शेयरों में भी तेजी रही। BSE पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर (Adani Transmission) 6 फीसदी बढ़कर 2,697.40 रुपये हो गया। इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises ) का शेयर आज बीएसई पर 3.42% की तेजी के साथ 2,371.55 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं, अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयर 5% की तेजी के साथ 617.25 रुपये पर पहुंच गए। अडानी पावर (Adani power) के शेयर में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह शेयर 284.95 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ।
अडानी पोर्ट्स के शेयर बीएसई पर 2 फीसदी की तेजी के साथ 729 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
गौतम अडानी हुए 5G की रेस में शामिल
बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस महीने के आखिर में होने वाली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है। 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की दौड़ में अडानी समूह का सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (JIO) और दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Bharti airtel) के साथ होगा।
Adani Group स्पेक्ट्रम का उपयोग हवाई अड्डों से लेकर बिजली और डेटा केंद्रों तक अपने व्यवसायों का समर्थन करने के लिए एक निजी नेटवर्क बनाने के लिए करेगा।
Pingback: Multibagger Tata Group Stock
Pingback: Adani Group plans फाइव स्टार होटल के साथ इन पर फोकस
Pingback: LIC Jeevan Labh में 238 रुपये जमा करने से मिलेगा 54 लाख