Adani Group shares के इन स्टाॅक्स ने आज बनाए रिकाॅर्ड, निवेशकों की हुई बंपर कमाई

शेयर बाजार में Adani Group shares की सातों लिस्टेड कंपनी अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइसेज के शेयरों में तेजी रही..

Adani Group shares 

अडानी ग्रुप (adani group) की कंपनियों के शेयर पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई जिससे शेयर के भाव उड़ान भर रहे हैं।

शेयर बाजार (stock market) में अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनी अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइसेज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इन कंपनियों के मार्केट कैप को मिला दिया जाए तो लगभग 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। यानी आज निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का फायद हुआ है।

 

Adani Group shares Adani power

BSE पर अडानी पावर के शेयर आज 4.11% उछलकर 211.75 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर आज दिनभर के कारोबार में अपने 52 वीक हाई 220.80 रुपये पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को इसका बंद भाव 203.40 रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 81,670.68 करोड़ रुपये हो गया है।

Gautam Adani Group shares, HDIL Stock Upper Circuit
Gautam Adani Group shares, HDIL Stock Upper Circuit

Adani Group shares Adani green

बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी लि. के शेयर आज 9 पर्सेंट की लंबी छलांग लगाकर 2116.60 रुपये पर बंद हुए। एक दिन में कंपनी के शेयर 174.70 रुपये तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1941.90 रुपये पर बंद हुए थे।

आज दिनभर के कारोबार में यह शेयर 2136.05 रुपये को टच कर गया था जो कि अब तक सबसे ज्यादा प्राइस है। अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 3,31,039.26 करोड़ रुपये है।

 

Adani Group shares Adani total gas

अडानी टोटल गैस के शेयर आज बीएसई पर 5.43 पर्सेंट ऊपर चढ़कर 2373.70 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के शुरुआत में यह 2270.25 रुपये पर ओपन हुआ था लेकिन फिर तेजी आई।

बाजार बंद होते समय अडानी गैस का शेयर 122.30 रुपये बढ़ गया। अडानी गैस के शेयर दिनभर के कारोबार में 2385 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे जो कि 52 वीक का हाई प्राइस है। कंपनी का मार्केट कैप 2,61,061.92 करोड़ रुपये है।

Adani total gas का 1500 चार्जिंग स्टेशन लगाने के लक्ष्य से रॉकेट बना शेयर

 

Adani Group shares Adani port 

अडानी पोर्ट के शेयर आज BSE पर 4.20 पर्सेंट की तेजी के साथ 818.70 रुपये पर बंद हुए। शुक्रवार को यह 785.70 रुपये पर बंद हुआ था जो आज कारोबार के शुरुआत में 4 रुपये बढ़कर 788 रुपये पर खुले थे।

दिनभर के कारोबार में यह शेयर 822.25 रुपये तक पहुंचा था। इसका 52 वीक हाई प्राइस 901 रुपये है। अडानी पोर्ट का मार्केट कैप आज 1,72,940 करोड़ रुपये रहा।

 

Adani Group shares Adani transmission

इस शेयर में आज 1.02 पर्सेंट की तेजी रही। कंपनी के शेयर 2452.25 रुपये पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान आज अडानी ट्रांसमिशन का शेयर सबसे हाई 2475 रुपये पर पहुंचा था।

इसका 52 वीक हाई प्राइस 2,577.65 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,69,700.93 करोड़ रुपये रहा।

Gautam Adani Group shares, HDIL Stock Upper Circuit
Gautam Adani Group shares, HDIL Stock Upper Circuit
Adani Group shares Adani wilmar

अडानी ग्रुप की न्यूली लिस्टेड कंपनी अडानी विल्मर के शेयर आज 552.60 रुपये पर बंद हुए हैं इसमें 1.70% की तेजी रही। अडानी विल्मर का शेयर आज शुरुआती कारोबार के दौरान 556 रुपये पर खुला था।

दिनभर के कारोबार में यह 570.50 रुपये तक पहुंच गया था जो कि इसकाफ्रेश 52 वीक हाई स्तर था। इसका मार्केट कैप 71,820.24 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग डे से लेकर अब तक 100 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा करा चुका है।

अडानी की Adani Wilmar share कंपनी ने कर दिया कमाल! 35 दिन में 133% का रिटर्न

 

Adani Group shares Adani enterprises ltd

अडानी एंटरप्राइसेज लि. के शेयर आज 1.04 पर्सेंट उछलकर 2065.60 रुपये पर बंद हुए। दिनभर के कारोबार में आज यह शेयर 2076 रुपये तक पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक हाई प्राइस है। इसका मार्केट कैप 2,27,176.77 करोड़ रुपये हो गया है।

 

Adani Group shares | Source link

Leave a Reply