Adani Power results
Adani Power results गौतम अडानी की कंपनियों की जून तिमाही के नतीजे आने लगे हैं। बीते मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। अब ग्रुप की एक और कंपनी अडानी पावर ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के परफॉर्मेंस की जानकारी दी है। इस खबर के बीच अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर का शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया।
अडानी पावर के नतीजे: टैक्स के बाद अडानी पावर के लाभ में 1,619% की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 278 करोड़ रुपये था, अब इसकी तुलना में लाभ 4,780 करोड़ रुपये है।
Adani Group shares की इन 4 कंपनियों के शेयर दे रहे छप्परफाड़ रिटर्न
तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹15,509 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹7,213.21 करोड़ थी। तिमाही में कुल राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹6,568.86 करोड़ की तुलना में 108.91% बढ़ा है। अब यह 13,723 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयर का भाव: बुधवार को कारोबार के अंत में अडानी पावर का शेयर 3.76% की बढ़त के साथ 341 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 12.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,31,521.62 करोड़ रुपये है। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 345.05 रुपये तक गया, जो 52 वीक का हाई लेवल है।
Pingback: लगातार बढ़ रहा Syrma SGS IPO का प्रीमियम लिस्टिंग से पहले तेजी