Contents
show
Adani shares की कंपनियों के शेयर पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई जिससे शेयर के भाव उड़ान भर रहे हैं।
शेयर बाजार (stock market) में अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनी अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइसेज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।
इन कंपनियों के मार्केट कैप को मिला दिया जाए तो लगभग 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। यानी आज निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का फायद हुआ है।
BSE पर अडानी पावर के शेयर आज 4.11% उछलकर 211.75 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर आज दिनभर के कारोबार में अपने 52 वीक हाई 220.80 रुपये पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को इसका बंद भाव 203.40 रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 81,670.68 करोड़ रुपये हो गया है।
