Contents
show
Adani Wilmar share price कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुला था। शेयर बाजार में अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी। FMCG ब्रांड फॉर्च्यून की पैरेंट कंपनी अडानी विल्मर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 1 फीसदी डिस्काउंट के साथ 227 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अडानी विल्मर का बुधवार 30 मार्च का बंद प्राइस 490.50 रुपये प्रति शेयर है। यानी कंपनी ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग डे से लेकर अब तक 121.95 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 64,853 करोड़ रुपये रहा।
30 मिनट में SBI BANK loan देगा ₹5 लाख रुपए का लोन ऐसे करें आवेदन |