Adani Wilmar share price अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयरों के लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। तब से अब तक करीबन 35 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयरों ने 130 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
आज अडानी विल्मर के शेयर दिनभर के कारोबार में 514.95 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इस हिसाब से अडानी विल्मर के शेयर 2 महीने से कम समय में अपने निवेशकों को 133.01% का जोरदार रिटर्न मिला है।

अडानी-टाटा का नाम जुड़ते ही शेयर रखने वाले इस कंपनी के सदस्य बने रहेंगे
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुला था। शेयर बाजार में अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी। FMCG ब्रांड फॉर्च्यून की पैरेंट कंपनी अडानी विल्मर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 1 फीसदी डिस्काउंट के साथ 227 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अडानी विल्मर का बुधवार 30 मार्च का बंद प्राइस 490.50 रुपये प्रति शेयर है। यानी कंपनी ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग डे से लेकर अब तक 121.95 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 64,853 करोड़ रुपये रहा।
Source link