Best Saving Tips
Best Saving Tips हर किसी की चाहत होती है कि उसे इनवेस्टमेंट पर बेस्ट रिटर्न मिले, और रिटायरमेंट के बाद इनवेस्ट किया हुआ पैसा ज्यादा से ज्यादा उसके और परिवार के काम आ सके
महंगाई के ग्राफ में तेजी बरक़रार है. एक अनुमान के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद यदि आपको हर महीने 50 हजार रुपये की जरूरत है, तो जल्द अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर निवेश शुरू कर दें.
Best Saving Tips 2022
फिलहाल बैंकों की औसतन सालाना ब्याज दर 3-5 प्रतिशत है. फिलहाल इसके नीचे जाने की संभावना नहीं है. उदाहरण के लिए अभी आपकी उम्र 30 साल है. इस समय अपने नाम पर 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) करना शुरू कर दीजिए.

Best Saving Tips for young adults
मौजूदा दौर में एसआईपी में आपको कम से कम 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 30 साल तक हर महीने 3500 रुपये जमा करने पर आप 12.60 लाख रुपये का निवेश करते हैं. इस पर यदि सालाना 12 प्रतिशत का एवरेज रिटर्न मिलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड तैयार हो जाता है
Why is personal finance important?
1.23 करोड़ रुपये के फंड पर आप 5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6.15 लाख रुपये होते हैं.
इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो जाएगी.

personal finance advisor
A finance advisor, helps you look at your finances and actively manage them. When you know how much money is coming in and going out, you make better-informed decisions about earning, saving, spending, and investing