हर महीने केवल 600 रुपये जमाकर 10 करोड़पति बनोगे इस मेथड से
crorepati यह जरूरी नहीं है कि निवेश की शुरुआत मोटी रकम से ही करें. आप हर दिन या फिर हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं
इसलिए जितनी सैलरी है या कमाई, उसी में बचत कर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप जितना जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, टारगेट उतना आसान होता जाएगा.
how to become crorepati
आज की तारीख में Mutual Fund के बारे में हर कोई जानता है. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप SIP के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 100-500 रुपये निवेश कर सकते हैं.

सवाल ये है कि कैसे 20 रुपये रोजाना जमाकर 1 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है? फॉर्मूला- अगर कोई 20 वर्षीय युवा हर रोज 20 रुपये बचाता है, महीने भर ये राशि 600 रुपये जाती है.
अंबानी के बाद Adani enters OTT | Amazon और Netflix को चुनौती
crorepati 2022
इस राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करने की जरूरत है. अब आपको तय करना है कि आप हर रोज 20 रुपये बचा सकते हैं या नहीं?
20 रुपये लगातार 480 महीने तक जमा करने पर करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं. हिसाब ये है कि इस निवेश पर अगर औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो फिर 40 साल के बाद कुल फंड 1.88 करोड़ रुपये का हो जाता है.

इन 40 साल के दौरान निवेशक महज 2,88,00 रुपये जमा करेगा वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.