पराग अग्रवाल को हटाकर Elon Musk खुद बनेंगे Twitter के सीईओ

Elon Musk खुद बनेंगे Twitter के सीईओ

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, यह डील 44 बिलियन डॉलर में पूरी हुई है। अब मस्क के सोशल मीडिया दिग्गज के अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर के अस्थायी सीईओ बनने की संभावना है।

 

who’s Elon musk

who's elon musk
who’s Elon musk

बीते दिन टेस्ला के शेयरों में 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, ट्विटर के साथ मस्क का जुड़ना उन्हें दुनिया की सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनने से अलग कर सकता है। वहीं अगर ट्विटर के शेयरों की बात करें तो इन्होंने लाभ अर्जित किया है 50.89 डॉलर से लगभग 4% ऊपर 54.20 डॉलर पर आए हैं।

elon musk by twitter

ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल ने नवंबर में सीईओ का पद संभाला था। यह डील पूरी होने तक ट्विटर के सीईओ रह सकते हैं। CNBC की रिपोर्ट से पता चला कि एलन मस्क ट्विटर के नए अंतरिम सीईओ बन सकते हैं।

 

Adani Ambuja and acc deal

 

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ टेस्ला इंक के सीईओ हैं और उसके अलावा दो अन्य कंपनी, द बोरिंग कंपनी और SpaceX के हेड भी हैं।

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि Twitter सामान्य यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा लेकिन कर्मशियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ा चार्ज लिया जा सकता है। मस्क ने ट्वीट में कहा कि ‘कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा,

 

elon musk twitter

Leave a Reply