अमेरिका से आगे होगा भारत, Gautam Adani ने कहा मिट जाएगी गरीबी

अमेरिका से आगे होगा भारत, Gautam Adani ने कहा मिट जाएगी गरीबी

Gautam Adani इंटरनेशनल प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी PWC की एक रिपोर्ट ‘The World in 2050’ में भी ऐसी ही बातें कही गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2050 तक चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. चीन (Chinese GDP) के बाद भारत का स्थान होगा.

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का मानना है कि साल 2050 तक जीडीपी (GDP) के मामले में भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. इतना ही नहीं, अडानी को इस बात का भी भरोसा है कि इन 28 सालों में भारत से गरीबी (Poverty) का नामोनिशान खत्म हो जाएगा.

 

Gautam Adani Net Worth दुनिया के टॉप-5 अमीरों में शामिल

 

Gautam Adani group’s net worth

Gautam Adani Group, HDIL Stock Upper Circuit
Gautam Adani Group, HDIL Stock Upper Circuit

हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी ने एक कार्यक्रम में ये बातें कही. अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन ने भरोसा जताया कि अगले 28 साल के दौरान भारत की जीडीपी (Indian GDP) करीब 25 ट्रिलियन डॉलर बढ़ने वाली है.

FREE Demat + Trading account
FREE Demat + Trading account

अभी भारत की जीडीपी का साइज 3 ट्रिलियन डॉलर के आस-पास है. अगर अडानी की बात सही साबित हुई तो 2050 तक भारत की जीडीपी का साइज करीब 30 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा. इंटरनेशनल प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी PwC की एक रिपोर्ट ‘The World in 2050’ में भी ऐसी ही बातें कही गई हैं.

 

Leave a Reply