गौतम अडानी का नाम जुड़ते ही चार दिन से HDIL Share में तूफानी तेजी

HDIL Share

HDIL Share दरअसल, अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है. निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इस गिरावट के बावजूद HDIL Share में 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. खबर है कि इस कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया के तहत अडानी ग्रुप खरीदने की दौड़ में है

दरअसल मार्च में खबर आई थी कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की दौड़ में है. उस समय इस कंपनी में लगातार तीन हफ्ते तक अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा था. उसके बाद फिर गिरावट का दौर चला.

HDIL Share bse

HDIL Share
HDIL Share

दरअसल मार्च में खबर आई थी कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की दौड़ में है. उस समय इस कंपनी में लगातार तीन हफ्ते तक अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा था. उसके बाद फिर गिरावट का दौर चला.

अब इस सेक्टर Tata vs Ambani के तगड़े प्लान की टक्कर

Ruchi Soya का नाम बदला Patanjali Foods Limited रॉकेट बना शेयर

HDIL Share price nse

मार्च महीने में ही HDIL ने 52 वीक हाई 9.30 रुपये तक गया था. उसके बाद इस शेयर में लगातार कई दिनों तक गिरावट का सिलसिला जारी रहा.

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

 

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये 

शेयर बाजार में भी गिरावट से इस शेयर का सेंटीमेंट बिगड़ा था. लेकिन अब पिछले चार दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. 19 मई को शेयर 5 फीसदी चढ़कर 6.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

HDIL news

Leave a Reply