Kirloskar Electric BSE महीने भर में ही 50% से ज्यादा चढ़ गया

Kirloskar Electric BSE

Kirloskar Electric BSE एक स्मॉलकैप कैपिटल गुड्स स्टॉक ने पिछले 1 महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

पिछले एक महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 25 रुपये से बढ़कर 37 रुपये के पार हो गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 64 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।

Kirloskar Electric BSE share

पिछले 1 महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों ने 53 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। 30 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर 24.80 रुपये के स्तर पर थे।

Kirloskar Electric BSE
Kirloskar Electric BSE

कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बीएसई में 37.80 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 महीने पहले किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.52 लाख रुपये होता।

 

big bull’s favorite stock Adani Group stock 

 

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले 5 दिन में 15 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 25 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर 32.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 37.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

 

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये

पिछले 6 महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक के शेयर 40 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 31 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 27 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 29 जुलाई 2022 को 37.80 रुपये पर बंद हुए हैं।

This Post Has One Comment

Leave a Reply