LIC Children Plan
LIC Scheme एलआईसी की इस पॉलिसी (LIC policy) में निवेश करने पर आपके बच्चे का भविष्य (Future) हो जाएगा सुरक्षित, यदि आप भी 12 साल से कम उम्र के बच्चे (Children) के पिता हैं तो आपको इस प्लान के बारे में जरूर विचार करना चाहिए
जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए नए प्लान लाता है। इस बार जीवन बीमा निगम ने नई पॉलिसी लांच की है जो आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर देगा।
बच्चे के जन्म के बाद आप यह पॉलिसी ले सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 150 रुपए जमा करने होंगे, मेच्योरिटी पर आपको 19 लाख रुपए मिल जाएंगे।
LIC Jeevan Shiromani Plan सिर्फ 4 साल में 1 करोड़ का फायदा
ये रुपए आपके बच्चे की आगे की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य चीजों के लिए बहुत काम आएंगे। इस पॉलिसी का नाम है ‘एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान’ (LIC New Children Money Back Plan)।

LIC Children Money Back Plan
LIC Children Plan एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 25 वर्षों के लिए है। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, इसमें पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति को मेच्योरिटी राशि किश्तों में भी मिलती रहती है।
मेच्योरिटी राशि का भुगतान पहली बार आपके बच्चे के 18 वर्ष पूरा होने पर किया जाता है। दूसरी बार 20 वर्ष तथा तीसरी बार 22 साल की उम्र में राशि का भुगतान किया जाता है। यानी पॉलिसी का 60 प्रतिशत पैसा किश्तों के रूप में मिल जाता है।

Lic India
LIC Children Plan इस पॉलिसी में पहले तो आपको बीमा राशि का 20-20 प्रतिशत मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। यह पॉलिसी जब मेच्योर हो जाता है यानी आपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं तो इस पॉलिसी की पूरी रकम लौटा दी जाती है।
इसके अतिरिक्त शेष बची 40 प्रतिशत की रकम के साथ बोनस का भी भुगतान किया जाता है। यदि आपका बच्चा भी इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करता है तो वह आगे चलकर करोड़पति बन जाएगा।
एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी में आपको हर दिन के हिसाब से 150 रुपए जमा करने होंगे। महीने में यह राशि 4500 या 4650 रुपए आएगा। सालाना कैल्कुलेशन करें तो यह राशि 55 हजार रुपए आएगी।
ये रुपए आपको 25 साल तक जमा करने हैं। 25 साल में आपके 14 लाख रुपए जमा होंगे और मेच्योरिटी पर 19 लाख मिल जाएंगे।
lic of india Children Plan
LIC Children Plan | source | LIC हेल्प लाइन