LIC Jeevan Labh Policy
LIC Jeevan Labh भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) एक भरोसेमंद इंश्योरेंस पॉलिसी दे रही है। जिसमें अगर 8 रूपये की बचत कर जमा किए जाएं तो आने वाले दिनों में पॉलिसी धारक (Policy Holder) को 17 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
इस बेहतरीन पॉलिसी का नाम है जीवन लाभ पॉलिसी। यह पॉलिसी उन लोगों के लिए भी लाभप्रद साबित हो रही है जिन्होंने अभी तक एलआईसी की कोई भी पॉलिसी अपने लिए नहीं ली है। जीवन लाभ पॉलिसी के संबंध में बताया जाता है कि यह एक नाम लिंक्ड योजना है। यह पॉलिसी शेयर बाजार पर आधारित नहीं है।
LIC Money Back Plan 150 रूपये से इन्वेस्ट करे और पाएं 19 लाख
LIC Jeevan Labh

इसलिए इसमें मिलने वाला लाभ पूर्णरूपेण सुरक्षित है। अगर प्रतिदिन के हिसाब से लगाएं तो 8 रुपए और महीने के 233 रुपए जमा करने होंगे। मैच्योरिटी पर आपको 17 लाख रुपए प्राप्त होंगे। इस पॉलिसी में आठ साल से लेकर 59 साल तक की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति इंवेस्ट कर सकता है.
lic jeevan labh policy in hindi
इस पॉलिसी में आप न्यूनतम दो लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है. इस स्कीम में निवेश पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए पॉलिसी धारक को अपना पता सत्यापित करने के लिए उपयुक्त कागजात होने चाहिए।
करोड़पति बनाने वाली 6 Best Mutual Funds मंथली निवेश से 1.25 करोड़

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
साथ में पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी देनी होगी। उम्र प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज, मेडिकल जांच रिपोर्ट तथा सही तरीके से भरा हुआ फार्म आवश्यक है।
lic ki jeevan labh policy विशेषताएं
- यह प्लान लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का विकल्प उपलब्ध कराता है
- यह प्लान 16,21 और 25 साल के पॉलिसी टर्म पर उपलब्ध है जो इन्वेस्टर्स के लिए किसी खास लक्ष्य को सामने रखकर निवेश को आसान बनाता है
- यह नॉन लिंक्ड, प्रौफिट प्लान मृत्यु और मैच्योरिटी बैनिफिट के रूप में इन्वेस्टसर्स को काम्प्रिहेन्सिव प्रोटेक्शन के साथ ही एश्योर्ड रिटर्न दोनों सुनिश्चित करता है
- पॉलिसी होल्डर तीन साल के लिए रेग्यूलर प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस प्लान पर ऋण सुविधा प्राप्त कर सकता है
- आय कर अधिनियम, 1961के नियम 80C और 10(10D) के तहत टैक्स बैनिफिट प्राप्त किया जा सकता है
- यह प्लान डेथ बैनिफिट को किश्तों में प्राप्त करने का विकल्प देता है

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
lic jeevan labh policy online purchase | पॉलिसी में शामिल नहीं हैं
- लाइफ एश्योर्ड की आत्महत्या के मामले में LIC जीवन लाभ पॉलिसी क्लेम को रिजेक्ट करती है
- यदि लाइफ एश्योर्ड पॉलिसी शुरू होने के 1 साल के भीतर आत्महत्या कर लेता है तो उस तारीख तक किए गए प्रीमियम भुगतान का 80% पॉलिसी के लाभार्थी को लाौटा दिया जाता है, बशर्ते पॉलिसी चालू हो
- यदि पॉलिसी को फिर से चालू किए जाने की तारीख से 1साल के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है तो प्राप्त उच्च सरेंडर वैल्यू या उस तारीख तक भुगतान किए गए 80 फीसदी प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा
ये LIC का Jeevan Akshay Policy Plan होगा आपके लिए वरदानरुप हर महीने मिलेगी 20 हजार