MS Dhoni ने किया इस ड्रोन कंपनी में निवेश, ड्रोन इंडस्ट्रीज को बढ़ावा

MS dhoni invested in this drone company

MS dhoni भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS dhoni) ने चेन्नई स्थित भारतीय ड्रोन स्टार्टअप Garuda Aerospace में निवेश किया है। हालांकि, उन्होंने कितना निवेश किया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

इसके अलावा वह ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्टार्टअप से भी जुड़ गए हैं। एमएस धोनी ने कहा, “मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले ड्रोन समाधानों के साथ उनकी विकास कहानी को देखने के लिए उत्सुक हूं।”

MS dhoni invested in this drone company
MS dhoni invested in this drone company

MS dhoni अडानी-अंबानी का भी निवेश

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 27 मई 2022 को कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स में 50% हिस्सेदारी खरीद ली है। अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि इस अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 जुलाई, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी।

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

 

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये 

Adani transmission share अडानी ग्रुप की एक बड़ी डील और शेयर बना रॉकेट

वहीं, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स की दो सब्सिडरी कंपनियां भी ड्रोन बना रही है। बेंगलुरु स्थित ‘एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड’ एक फुल-स्टैक ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ड्रोन हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर पर भी काम करती है।

वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी दूसरी कंपनी ‘सांख्यसूत्र लैब्स’ मल्टीफिजिक्स, एरोडायनामिक्स सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और डीप टेक्नोलॉजी की एक्सपर्ट है।

MS dhoni ड्रोन इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दे रहे पीएम मोदी

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा था, “मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ड्रोन के उपयोग में और प्रयोग होंगे। मैं फिर से देश और दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित कर रहा हूं।

उद्योग, ड्रोन को लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए मैं विशेषज्ञों से भी अपील कर रहा हूं। मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि नए ड्रोन स्टार्टअप सामने आने चाहिए।”

 

Leave a Reply