Radhakishan Damani lost around 26000 crore
Radhakishan Damani शेयर बाजार की गिरावट ने आम निवेशकों की हालत खस्ता कर दी है। दिग्गज निवेशक भी अपने पोर्टफोलियो को इस गिरावट से बचा नहीं पाए हैं। रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) के मालिक और दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी को भी शेयर बाजार की इस गिरावट में बड़ा झटका लगा है।
राधाकिशन दमानी को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में करीब 26,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन और कॉरपोरेट डेटाबेस Ace इक्विटी के हवाले से कही गई है।

राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14% की और गिरावट
जून 2021 तिमाही में राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14 पर्सेंट की और गिरावट आई है। ईटीमार्केट्स की एक स्टडी के मुताबिक, 30 जून 2022 को राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 1,47,534.47 करोड़ रुपये रह गई, जो कि 31 मार्च 2022 को 1,73,822 करोड़ रुपये थी।
यानी, दमानी को 26,287.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस स्टडी में केवल उन 14 शेयरों का शामिल किया गया है, जिनमें दमानी की हिस्सेदारी 1 पर्सेंट या इससे ज्यादा है।
डी-मार्ट के शेयरों में 15% से ज्यादा की गिरावट
दमानी की फ्लैगशिप कंपनी और डी-मार्ट की ऑपरेटर Avenue Supermarts में राधाकिशन दमानी को तगड़ा नुकसान हुआ है। बतौर प्रमोटर कंपनी में राधाकिशन दमानी की हिस्सेदारी 65.2 फीसदी है। जून तिमाही के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। यानी, कंपनी के शेयर 3,999.45 रुपये से गिरकर 3,396.3 रुपये पर आ गए हैं।
Railways ने किया बड़ा ऐलान खुश होकर यात्रियों ने कहा दिल जीत लिया
राधाकिशन दमानी को इंडिया सीमेंट्स में करीब 208 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इंडिया सीमेंट्स के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 156.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी में दमानी की हिस्सेदारी 12.7 फीसदी है।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
ट्रेंट में दमानी को करीब 110 करोड़ रुपये का नुकसान
राधाकिशन दमानी को ट्रेंट (Trent) में अपने इनवेस्टमेंट पर करीब 109.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पहली तिमाही के दौरान ट्रेंट के शेयर 16 फीसदी गिरकर 1074.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा, सुंदरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, युनाइटेड ब्रुवरीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज, मंगलम ऑर्गेनिक्स, एस्ट्रा माइक्रोवेब प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 38 पर्सेंट तक की गिरावट आई है।