JP Morgan ने Reliance Industries पर दिया बड़ा टारगेट प्राइस

Reliance Industries

Reliance Industries: वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट के बीच Reliance Industries के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज हाउस जेफरीज को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके शेयर निवेशकों को जमकर फायदा कराएंगे. रिफाइनिंग मार्जिन को देखते हुए आरआईएल की रेटिंग में सुधार किया गया है.

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर विदेशी ब्रोकरेज हाउस लगातार अपना दृष्टिकोण बदल रहे हैं और निवेशकों को RIL के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

मई महीने में मॉर्गन स्टैनली और जून में जेपी मॉर्गन की ओर से रेटिंग में सुधार के बाद अब जेफरीज ने भी रिलायंस के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.

Reliance Industries share price 

Mukesh Ambani | Reliance Industries
Mukesh Ambani | Reliance Industries

 

ब्रोकरेज हाउस के विश्लेषकों ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 3,400 रुपये तक बढ़ा दिया है, जो कि वर्तमान स्तर ते 34 फीसदी ज्यादा है. बुधवार को कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2,502 रुपये पर बंद हुए. जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का लाभ रिलायंस को मिलने वाला है.

Reliance Industries share price target 

यहां बता दें कि जेफरीज से पहले ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने रिलायंस की रेटिंग में बदलाव करते हुए इसे न्यूट्रल से ओवरवेट कर इसके शेयर के लिए 3,170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

Essar Power को 1913 करोड़ में Adani Group ने की एक और डील में ख़रीदा

इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने भी बदलाव करते हुए टारगेट बढ़ाकर 3,253 रुपये कर दिया था. शेयर के लिए इससे पहले 2,575 रुपये का टारगेट तय किया गया था.

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

 

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये

रिफाइनिंग मार्जिन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसों ने अपने अनुमानों में सुधार किया है.रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि आने वाले दिनों में कंपनी का मुनाफा और बेहतर होगा

जेफरीज ने रिलायंस के शेयरों में निवेश को फायदे का सौदा करार दिया है. विश्लेषकों ने कहा है कि फिलहाल दुनियाभर के शेयर बाजारों में जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है, उस माहौल के बीच रिलायंस के शेयरों को लेकर जो संभावनाएं दिख रही हैं, वो राहत देने वाली हैं.

ऊर्जा क्षेत्र में महंगाई न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है और रिलायंस इस क्षेत्र का प्रमुख प्लेयर है. ऐसे में रिफाइनिंग मार्जिन को ध्यान में रखते हुए ही ब्रोकरेज हाउसों ने रिलायंस की रेटिंग में सुधार करते हुए इस पर दांव लगाने की सलाह दी है.

Reliance Industries share target 

Leave a Reply