Tata Nexon EV फिर करेगी बड़ा धमाका सिंगल चार्ज में 400 KM

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV टाटा मोटर्स भारत में लंबी रेंज वाली नैक्सॉन (Nexon EV) इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार का टेस्ट मॉडल हाल में पुणे में देखा गया है जिसमें SUV के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिखाई दिए हैं।

Tata Nexon EV | tata motors share price today
Tata Nexon EV | tata motors’ share price today

 

Tata Nexon EV range

टाटा मोटर्स लंबे समय से भारतीय सड़कों पर लंबी रेंज वाली टाटा नैक्सॉन EV की टेस्टिंग कर रही है और अब इस इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है। TATA Motors ने 6 अप्रैल को ही बिल्कुल नई कर्व EV से पर्दा हटाया है।

 

Gautam Adani in healthcare गौतम अडानी 4 अरब डॉलर निवेश की तैयारी

 

टाटा मोटर्स आखिरकार भारत में लंबी रेंज वाली नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी पहले 2022 नैक्सॉन EV को 20 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी जिसे अब सूत्रों के अनुसार 11 मई 2022 को लॉन्च किया जाने वाला है। कार का टेस्ट मॉडल हाल में देखा गया है जिसमें SUV के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिखाई दिए हैं।

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

Tata Nexon EV mileage

 

कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नैक्सॉन EV को अब 40 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो मौजूदा पैक से 10 किलोवाट-आर ज्यादा होगा। हाल ही में इस कार को पुणे में टेस्टिंग करते देखा गया है

और ये टेस्ट मॉडल डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप्स और इसके साथ जुड़े हुए एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV को ताजा लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें 16-इंच के डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स लगाए हैं।

Tata motors ev battery

Leave a Reply