Tata Power NHPC को सरकार से मिला 1731 करोड़ का बड़ा ऑर्डर शेयर बना रॉकेट

Tata Power NHPC

Tata Power NHPC को सरकार से मिला 1731 करोड़ का बड़ा ऑर्डर शेयर बना रॉकेट Tata Group की कंपनी Tata Power के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 6.44% की तेजी के साथ ₹241.20 रुपये पर बंद हुआ।

Tata Power NHPC पिछले कुछ सत्रों से यह शेयर लगातार नुकसान में था वैसे पिछले एक साल में इस शेयर ने 120 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मंगलवार में टाटा पावर के शेयरों की अच्छी खरीदारी हुई है। दरअसल, टाटा पावर के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

 

Tata Power NHPC News 

Tata Power Share Price Target 2022
Tata Power Share Price Target 2022

वजह यह है कि टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली की कंपनी एनएचपीसी (NHPC) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को NHPC लिमिटेड से 1,731 करोड़ रुपये की 300 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।

LIC IPO Listing Flop के बावजूद रॉकेट बना शेयर बाजार

Open Your Free Demat, and Direct Mutual Fund Account

logo-groww

upstox-logo

“भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सौर कंपनियों में से एक और टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को एनएचपीसी से टैक्स समेत 1,731 करोड़ रुपये की 300 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिला है।”

 

इस परियोजना का उद्देश्य लगभग 6,36,960 कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। साथ ही सालाना लगभग 75 करोड़ यूनिट उत्पन्न होने की उम्मीद है। भारत में बने सेल और मॉड्यूल का इस्तेमाल प्रोजेक्ट इंस्टालेशन में किया जाएगा। परियोजना के 18 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply