Tata Power को तगड़ा मुनाफा निवेशकों को डिविडेंड बांटेगी कंपनी

Tata Power को तगड़ा मुनाफा

Tata Power समूह की पावर कंपनी टाटा पावर की कुल आय आलोच्य तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,085 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,379 करोड़ रुपये थी। कंपनी डिविडेंड भी देगी।

टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 632.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

 

Tata Power share price

tata power green energy
tata power green energy

डिविडेंड देने की तैयारी: कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर शेयरधारकों को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 रुपये या 175 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

यह सिफारिश सात जुलाई, 2022 को होने वाली आगामी 103वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। टाटा पावर ने एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 481.21 करोड़ रुपये था।

 

Adani Power शानदार तिमाही नतीजे के बाद अब क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

 

Tata Power share

कंपनी ने कहा कि अपवादस्वरूप मद की राशि से पहले उसका एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 440 करोड़ रुपये था।

Simple-and-smart-way-to-start-Investing
Simple-and-smart-way-to-start-Investing

 

वहीं बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय भी 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 42,576 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,239 करोड़ रुपये थी।

Tata Power stock

Leave a Reply