Titan share target शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक्स की बात होती है तो उसमें टाटा ग्रुप के टाइटन का भी जिक्र जरूर होता है। इस साल टाइटन का स्टॉक अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे चुका है। हालांकि, कई बार शेयर में बिकवाली का भी माहौल रहा लेकिन अब एक बार फिर स्टॉक रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ रहा है।
Gautam Adani Group को 14000 करोड़ रुपये की जरूरत क्या SBI देगा लोन
यही वजह है कि घरेलू ब्रोकरेज और शोध फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज टाइटन के स्टॉक को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि टाइटन बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि इसमें पिछले तीन महीने की गिरावट के बाद अब रिकवरी आ रही है।

कितना तक जाएगा भाव: ब्रोकरेज को उम्मीद है कि टाइटन के शेयर अपनी मौजूदा पॉजिटिव गति को जारी रखेंगे और ₹2,480 (टारगेट प्राइस) की ओर बढ़ेंगे, जिसमें ₹2,045 का स्टॉप लॉस रखा गया है।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ अच्छा या समाज नहीं आता है तो निचे कमेंट में हमें बताइये
इसके ग्रोथ की अवधि तीन महीने है। बता दें कि बुधवार के कारोबार में यह स्टॉक 2270.10 रुपये के स्तर पर था, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 1.36% की ग्रोथ है। इस लिहाज से देखें तो अगले तीन माह में स्टॉक में 200 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी।
झुनझुनवाला की हिस्सेदारी: हालिया शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और पत्नी रेखा झुनझुनवाला, दोनों की ही कंपनी में हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी क्रमशः 3.98% और 1.07% हिस्सेदारी है।
Pingback: Gautam Adani Networth सबसे अधिक कमाई Musk, Bill Gates गए पीछे