Contents
show
TTML share टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) के शेयर अब फिर से तेजी देखने को मिल रही हैं। ये शेयर एक साल पहले मार्च महीने में 14 रुपयोंके करीब था शेयर में तब से तेजी लगी थी।

तो इस साल जनवरी महीने तक इस शेयर ने 280 से भी उपरकी अंको को छू लिया था लेकिन TTML और भारत सरकार के समजोतोंमे हुए बातचीत के दौरान से कंपनी के शेयर लगातार गिरावट देखने मिली थी ये गिरावट करीब करीब 93 रुपयों तक आई थी।
