Vodafone idea & Etisalat Group
Vodafone idea संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टेलीकॉम कंपनी ई एंड Etisalat Group ने 4.4 अरब डॉलर में वोडाफोन में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि कुछ दिन पहले ही उसने कहा था कि वह नए बाजारों और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर्स में विस्तार करना चाहती है. म

नीकंट्रोल ने ई एंड के हवाले से बताया है कि कंपनी ने कनेक्टिविटी और डिजिटल सर्विसेज में ग्लोबल लीडर बनने के निवेश किया.
इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया कि उसका इरादा वोडाफोन का पूरा स्टेक खरीदने का नहीं है. इस कंपनी को पहले अमीरात टेलीकॉम ग्रुप के रूप में जाना जाता था.
लिस्टिंग से पहले LIC IPO GMP में सुधार चेक करें अब कितना है जीएमपी
सरकार Paradeep Phosphates Ipo के जरिये बेच रही पूरी हिस्सेदारी प्राइस बैंड 39-42
अन्य मोबाइल ऑपरेटरों की तरह वोडाफोन भी कंपीटिशन और रेगुलेशन के कारण कीमत कम करने का सामना कर रही है. वोडाफोन कंपनी पर कुल कर्ज 46.1 बिलियन डॉलर (44.3 बिलियन यूरो) तक पहुंच गया है.
Vodafone idea
2018 में इस कंपनी के चीफ एग्जीक्टिव पद संभालने वाले निक रीड पर शेयर की कीमत में 20% से अधिक की गिरावट के बाद पोर्टफोलियो को सरल बनाने और रिटर्न सुधारने का दबाव है.
अरकाम कैपिटल (Arqaam Capital) में इक्विटी रिसर्च के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जियाद इटानी ने कहा, “हम ई एंड के लिए इस इन्वेस्टमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं.”

वोडाफोन ने कहा कि वह ई एंड कंपनी के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाना चाहती है. कंपनी ने कहा है कि वह 17 मई को घोषित होने वाले वित्त वर्ष 2022 के रिजल्ट में अधिक जानकारी देगी. यूएई की कंपनी ने कहा है कि वह वोडाफोन की मौजूदा कारोबारी रणनीति, उसके बोर्ड और मौजूदा प्रबंधन टीम का पूरा समर्थन करती है.
Vodafone idea & Etisalat
ई एंड कंपनी के सीईओ हेटम डोविदार ने कहा, “हम इस निवेश को ई एंड और इसके शेयर होल्डर्स के लिए एक अच्छे अवसर के रूप में देखते हैं. यह हमें अपनी रणनीतिक महत्वाकांक्षा के अनुरूप अपने अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो को बढ़ाने और विकसित करने में मदद देगी.”