Adani group stocks अडानी ग्रुप के दो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

जहां एक तरफ शेयर बाजार 1400 अंकों तक टूट गया वहीं, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 3.31% की तेजी के साथ 2,119.90 रुपये पर पहुंच गए।

वहीं, अडानी ग्रीन के शेयर (Adani green share) 2.41% की तेजी के साथ 1,800 रुपये पर पहुंच गए।

शुरुआती कारोबार में इस  काउंटर पर ट्रेडिंग वाॅल्युम 0.9 करोड़ रुपये का कारोबार था।

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्टॉक का 52-सप्ताह का  हाई प्राइस 3000.0 रुपये है। वहीं, इसका  52-सप्ताह का लो प्राइस 860.5 रुपये है।

31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 66.33 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 20.57 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.15 फीसदी हिस्सेदारी थी।

अडानी ग्रीन के शेयर शुरुआती कारोबार में 1839.95 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 1755.75 रुपये पर बंद हुए थे।

आज अडानी ग्रीन के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर 10.50 बजे अडानी ग्रीन का शेयर 2.65% की तेजी के साथ 1802.35 पर पहुंच गया।

इसका 52 वीक हाई प्राइस 3,048 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 860.20 रुपये है। अडानी ग्रीन का मार्केट कैप 2,85,759.46 करोड़ रुपये है।

ज्यादा जानो