अडानी ग्रुप की चार कंपनियों के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 

अडानी पावर जहां 52 वीक के लो 70.35 रुपये से करीब 5 गुना उछलकर 344.50 के उच्च स्तर को छू चुका है तो वहीं, 

अडानी गैस  843.00 के लो से 3,018.00 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन  871.00 से 3,069.00

 और अडानी ग्रीन 874.80 के लो से 3,050.00 रुपये के हाई को छू चुका है।

अडानी पावर गुरुवार को 321.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 231.74 फीसद का रिटर्न दिया है। 

एक हफ्ते में अडानी पावर के शेयर की कीमत 9.51% बढ़ी और पिछले एक महीने में इसमें बढ़त रही 19.13% , जबकि पिछले 3 महीने में इसने 13.26% का रिटर्न दिया। 

अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो अडानी पावर के शेयर की कीमत 204.44% बढ़ी। 

तीन साल में 411.84% और 5 साल में 855.34% का रिटर्न देकर अडानी पावर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। 

अडानी गैस गुरुवार को एनएई पर 3005.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस के शेयर की कीमत 4.49% बढ़ी। 

ज्यादा जानो