अडानी ग्रुप का नाम जुड़ते ही 4 ₹ का पैनी स्टॉक रॉकेट जैसा भाग रहा है

देश के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की होड़ में है।

सिर्फ 15 कारोबारी दिन के भीतर एचडीआईएल का शेयर भाव दोगुना से भी ज्यादा हो गया है 

दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर

(HDIL) का शेयर लगातार तीन दिन से अपर सर्किट छू रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 420.9 करोड़ रुपए है। 

अब शेयर का भाव बढ़कर 5.23 रुपए पर आ गया है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 247.90 करोड़ रुपए है।