(HDIL) का शेयर लगातार अपर सर्किट छू रहा है। पिछले कुछ दिनों में इसमें जबरदस्त तेजी आई है।

मगर बावजूद इसके कंपनी के शेयर को मानो पंख लग गए हैं, इसका शेयर रॉकेट बन गया है

28 फरवरी को एचडीआईएल का शेयर 4.15 रु पर था, जबकि आज यह 8.50 रु पर बंद हुआ, यानी 24 दिनों में शेयर का भाव दोगुने से अधिक हो गया है।

27 सितंबर 2021 फरवरी को एचडीआईएल का शेयर 4.65 रु पर था, जबकि आज यह 8.50 रु पर बंद हुआ।

इस शेयर ने इस अवधि में 82.8 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं 2022 में अब तक यह 46.55 फीसदी रिटर्न दे चुका है।