गौतम अडानी की कंपनियों की जून तिमाही के नतीजे आने लगे हैं। बीते मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। 

अब ग्रुप की एक और कंपनी अडानी पावर ने 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के परफॉर्मेंस की जानकारी दी है। 

इस खबर के बीच अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर का शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया।

पिछले वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 278 करोड़ रुपये था, अब इसकी तुलना में लाभ 4,780 करोड़ रुपये है। 

तिमाही में कुल आय बढ़कर ₹15,509 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹7,213.21 करोड़ थी। 

तिमाही में कुल राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹6,568.86 करोड़ की तुलना में 108.91% बढ़ा है। अब यह 13,723 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयर का भाव: बुधवार को कारोबार के अंत में अडानी पावर का शेयर 3.76% की बढ़त के साथ 341 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 12.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,31,521.62 करोड़ रुपये है।

कारोबार के दौरान शेयर का भाव 345.05 रुपये तक गया, जो 52 वीक का हाई लेवल है।

ज्यादा जानो