पिछले एक महीने में कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 

रूस-यूक्रेन वार के चलते शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले एक महीने में कुछ कंपनियों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

अडानी पावर के शेयर आज 4.11% उछलकर 211.75 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर आज दिनभर के कारोबार में अपने 52 वीक हाई 220.80 रुपये पर पहुंच गए थे।

आज हम ऐसे ही चार स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं। एक टाटा ग्रुप की कंपनी है तो दूसरी अडानी ग्रुप की

पिछले एक महीने में अडानी पावर ने 64.40 फीसद का जोरदार रिटर्न दिया है।

एक महीने अडानी पावर का 115.35 रुपये से 203.60 रुपये पर पहुंच गया। 

अडानी पावर और अदाणी विल्मर ने साल 2022 के पहले तीन महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

अडाणी पावर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट की ताप बिजली परियोजना के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है