अडानी विल्मर का स्टॉक जब से बाजार में लिस्ट हुआ है, इसने लगातार अपर सर्किट लगाया है.

आज फिर से इस स्टॉक पर ऐसे समय में अपर सर्किट लगा है, जब ब्रॉडर मार्केट 2 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है.

Adani Wilmar Upper Circuit: शेयर बाजार में अडानी समूह (Adani Group) की लेटेस्ट एंट्री अडानी विल्मर

 (Adani Wilmar) के स्टॉक के भाव में तेजी बरकरार है. आज सोमवार को फिर से इस स्टॉक पर अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया.

लगातार आई तेजी के दम पर इस स्टॉक (Adani Wilmar Stock) ने पिछले 70 दिनों में ही इन्वेस्टर्स के पैसे को तीन गुना कर दिया है.

अडानी विल्मर का स्टॉक आज स्थिर होकर पुराने लेवल पर ही खुला, लेकिन कुछ ही देर के कारोबार में इसने शेयर बाजार की चाल को मात दे दी.

कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद अडानी विल्मर के स्टॉक पर एक और बार अपर सर्किट लग चुका था.

दोपहर 12:30 बजे यह स्टॉक 5 फीसदी चढ़कर 668.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

एक ट्वीट में जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत (Nitin Kamath) ने बताया कि उनके स्‍टॉफ की औसत बॉडी मास इंडेक्‍स (BMI) 25.3 है.