Adani Wilmar share price target गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का शेयर 420 रुपये तक के भाव पर जाएगा। 

ये बात बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने कही है। इसके साथ ही अडानी विल्मर के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है। 

मतलब ये कि कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के मुताबिक आगे कंपनी का ग्रोथ तेजी से होगा। 

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया था। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है 

जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ है, उनके पास 230 रुपए तक के भाव पर कंपनी का शेयर होगा।

आईपीओ ने लॉन्चिंग के बाद निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया और शेयर का भाव 420 रुपए के स्तर तक गया था 

हालांकि, बीते कुछ दिनों तक शेयर का भाव गिरा और अब गुरुवार को ये 409.40 रुपए के स्तर पर है। 

इस लिहाज से देखें तो अगर एक बार फिर शेयर का भाव 420 रुपए के स्तर तक जाता है तो प्रति शेयर 40 रुपए तक का फायदा मिलने की उम्मीद है।