अगर टॉप की म्यूचअल फंड स्कीमों पर नजर डाली जाए तो इन्होंने एक साल में ही बहुत फायदा करा दिया है हम लिस्ट में कम से ज्यादा देखेंगे।

इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 24.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 26.08 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 27.17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 28.70 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 26.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बीओआई एक्सा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 32.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 30.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 35.04 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में करीब 34.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर आपको इससे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स देकने है तो निचे दिए लिंक पर जा के पड़ सकते है।