Best Mutual Funds for SIP म्यूचुअल फंड इक्विटी में पैसा लगाने का एक सुरक्षित तरीका है.

इसमें सीधे किसी स्टॉक में पैसे लगाने की जगह म्यूचुअल फंड मैनेजर अलग अलग शेयरों में पैसा लगाते हैं, जिससे निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है.

एडवाइजर हमेशा लंबी अवधि तक SIP चलाने की बात करते हैं. इससे कंपाउंडिंग का भी जबरदस्त फायदा इसमें मिलता है.

असल में SIP में निवेशकों को किसी फंड में  एकसाथ पैसा लगाने की बजाए मंथली निवेश की सुविधा मिलती है.

म्यूचल फंड के नाम और प्लान लिंक पर  क्लिक करके देखे 

कई ऐसे फंड हैं, जिनमें मिनिमम 100 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. यह छोटे रिटेल निवेशकों के लिए बेहतर तरीका है.

उन्हें अपनी बचत में से एक तय रकम हर महीने निवेश करना होता है. इसमें समय समय पर वे अपने निवेश की समीक्षा भी कर सकते हैं.

जिसके आधार पर SIP में टॉप अप कराने या पॉज करने की भी सुविधा मिलती है.

बाजार में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

अगर आपको इससे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स देकने है तो निचे दिए लिंक पर जा के पड़ सकते है।