Cryptocurrency News ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.84% के उछाल के साथ 1.94 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. 

सोलाना (Solana) और कार्डानो (Cardano - ADA) में अच्छी खासी बढ़त आई है.

आज एक क्रिप्टो कॉइन ऐसा भी है, जो 3000 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया है. इस कॉइन का नाम Blockius है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 4.88% उछलकर $42,899.76 पर ट्रेड कर रहा था

जबकि इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 6.07% चढ़कर $3,021.38 पर पहुंच गया

Blockius (BLOS) में 3806.35% का तगड़ा उछाल आया है, जबकि HydraMeta (HDM) नाम का क्रिप्टोकॉइन 480.25% उछल गया है.

Partial Share (PSHARE) तीसरे नंबर पर है और इसमें 412.59% की बढ़त हुई है.