भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी अडानी विल्मर के शेयर आज बीएसई पर 5 की गिरावट के साथ 716 रु पर पहुंच गए हैं।

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को पछाड़ दिया है और अब यह भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बन गई है।

कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों को शेयर करते हुए कहा, अडानी विल्मर ने FY22 में ₹ 54,214 करोड़ के परिचालन रेवेन्यू की सूचना दी

वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने बासमती चावल ब्रांड कोहिनूर को खरीदने की जानकारी भी दी है जिसके बाद इस सेक्टर में यह सबसे पावरफुल कंपनी बन गई है।

हालांकि, सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने के बाद भी अडानी विल्मर के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

अडानी विल्मर के शेयर आज बीएसई पर 5 की गिरावट के साथ 716 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लोअर सर्किट में हैं।

हालांकि, इस अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व, 40 फीसदी बढ़कर 14,960 करोड़ रुपये हो गया।