अक्सर सुना होगा या पढ़ा होगा. फलां आदमी रातों-रात करोड़पति बन गया. ऐसा मुमकिन भी है, कोई लॉटरी लग जाए तो संभव है.

लेकिन, लॉटरी हर किसी की नहीं लगती. साथ ही ये सुरक्षित ऑप्शन नहीं है. क्योंकि, यहां लगाया गया पैसा लेकिन, ऐसा ऑप्शन है, जो आपके पैसों को रात-रातों बढ़ा सकता है.

सेविंग्स अकाउंट (Savings account) से ज्यादा ब्याज चाहते हैं लेकिन पैसे की पूरी सेफ्टी चाहिए? तो आपके लिए ओवरनाइट फंड्स (Overnight Funds) बड़े काम के हैं.

ये ऐसे फंड्स जो सिर्फ 1 रात के लिए निवेश करते हैं. SEBI ने जब म्यूचुअल फंड्स की कैटेगरी को रेगुलेट किया तब ओवरनाइट फंड्स को अलग कैटेगरी बनाई और इसमें पारदर्शिता के लिए समय-समय पर सर्कुलर भी लाए गए.

ये ऐसे फंड्स जो सिर्फ 1 रात के लिए निवेश करते हैं. SEBI ने जब म्यूचुअल फंड्स की कैटेगरी को रेगुलेट किया तब ओवरनाइट फंड्स को अलग कैटेगरी बनाई और इसमें पारदर्शिता के लिए समय-समय पर सर्कुलर भी लाए गए.

ओवरनाइट फंड्स (Overnight Funds) डेट कैटेगरी का निवेश है, जो ऐसे विकल्पों में निवेश करते हैं जो एक ही दिन में मैच्योर हो जाते हैं.

हर कारोबारी दिन की शुरुआत में फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कैश में होता है. इसके जरिए बॉन्ड खरीदे जाते हैं और अगले कारोबारी दिन ये मैच्योर हो जाते हैं.

इस शेयर ने अपने निवेशकों को 43,971.25 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है।