IT sector की टॉप कंपनियों में शुमार विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर इन दिनों अपने उच्च भाव से काफी नीचे हैं और इनमें खरीदारी का बेहतरीन समय है।

पिछले एक साल में विप्रो 21.11 फीसद टूटा है। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे हैं।

अगर बात एचसीएल टेक्नॉलजी की करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई 1377.75 रुपये है और लो 960.30 रुपये।

बुधवार को एनएसई पर यह 991.35 रुपये पर बंद हुआ। यानी यह स्टॉक हाई से करीब 386 रुपये कम दाम पर मिल रहा है।

पिछले 5 साल में इसने 134.46 फीसद तो 3 साल में 82.13 फीसद का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक को लेकर अधिकतर विशेषज्ञों की सलाह Buy करने की है।

41 विशेषज्ञों में से 16 की राय स्ट्रांग बाय, 10 की Buy और 12 ने होल्ड करने की दी है। वहीं 3 ऐसे भी एनॉलिस्ट हैं, जो स्टॉक से निकलने की सलाह दे रहे हैं।

इन्फोसिस का स्टॉक भी अपने 52 हफ्ते के हाई 1953.90 से गिरकर बुधवार को 1422.20 रुपये पर आ गया जो अपने 52 हफ्ते के लो 1399.25 के बेहद करीब है।

यानी अभी यह करीब 500 रुपये सस्ता है। इन्फोसिस का प्रदर्शन भी पिछले एक साल से ठीक नहीं रहा।

एक साल में यह 3.51 फीसद टूटा है, जबकि पिछले 3 महीने में इसकी गिरावट 22.68 फीसद है। 3 साल में इसने 92 फीसद और 5 साल में 198.75 फीसद रिटर्न दिया है।