भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ LIC IPO कई दिनों से चर्चा में है. बुधवार को यह आईपीओ लॉन्‍च हो गया.

बाजार जानकारों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के निर्णय का भी एलआईसी आईपीओ पर नकारात्‍मक असर हुआ है.

अगर हम ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर डालें तो लगता है कि रेपो रेट बढ़ने का असर हुआ है.

ग्रे मार्केट में एलआईसी शेयर पर प्रीमियम धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से यह दबाव में आ गया है.

बाजार जानकारों का कहना है कि प्रति शेयर 60 रुपये का प्रीमियम भी कम नहीं है. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये है.