शेयर बाजार में पिछले दो साल के दौरान काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला।

 पहले कोरोना (Corona) और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से स्टाॅक मार्केट में अनिश्चितता का माहौल बना रहा।

लेकिन इस दौरान कुछ स्टाॅक ऐसे थे जिन्होंने निवेशकों को निराश नहीं किया।

इसी लिस्ट में राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड (RajRatan Global wire Limited Share Price) के स्टाॅक शामिल हैं।

पिछले दो साल का दौरान इस स्टाॅक ने निवेशकों को 2000% से अधिक का रिटर्न दिया है।

आइए जानते हैं साल दर साल कैसा रहा है राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयर का प्रदर्शन

NSE में 22 मई 2020 को इस स्टाॅक की कीमत महज 37.28 रुपये थी। तब से अबतक इस स्टाॅक की कीमत बढ़कर 880 रुपये हो गई है।

यानी इस दौरान इस स्टाॅक की कीमतों 2260.52% की उछाल देखने को मिली है।

 वहीं, साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयर की भाव 413 रुपये से 880 रुपये तक की छलांग लगाई।