अगर आप एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक और मौका आ रहा है।

अगले सप्ताह शेयर बाजार में पब्लिक जहां आम निवेशक शेयरों के लिए बोली लगाकर हिस्सेदारी खरीद सकते हैं।

पारादीप फॉस्फेट्स का पब्लिक इश्यू यानी आईपीओ 17 मई को निवेश के लिए ओपन होगा।

 इसमें 19 मई तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि पारादीप फॉस्फेट्स में सरकार की 19.55 पर्सेंट हिस्सेदारी है और सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है।

उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने एंकर निवेशकों को 42 रुपये प्रति शेयर के आधार पर कुल 10,72,66,532 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है।

गोल्डमैन सैक्स, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, कुबेर इंडिया फंड, कोपथल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल एंकर निवेशकों में से हैं।