Rainbow Children’s Medicare के IPO को पहले दिन निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला है

बुधवार को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इस आईपीओ को केवल 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE के आंकड़ों के अनुसार

यह इश्यू सब्सक्रिप्सन के लिए 29 अप्रैल तक खुला रहेगा. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को 48 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है,

जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कोटा को 11 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट को 10 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.

इस आईपीओ को 59,62,896 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 2,05,14,617 शेयर हैं.

 अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ से 1,581 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. इस इश्यू के लिए 516-542 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है.

मल्टी-स्पेशियलिटी पेडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से लगभग 470 करोड़ रुपये जुटाए हैं.