भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आज एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

RBI गर्वनर शक्‍त‍िकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा करने का ऐलान क‍िया।

इसके बाद रेपो रेट 4.40 प्रत‍िशत से बढ़कर 4.90 प्रत‍िशत हो गया। इससे पहले पिछले महीने ही आरबीआई ने अचानक मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

उस वक्त केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 40 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया था। यानी कि वित्तीय वर्ष 2022 के लिए कुल रेपो दर में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आपको बता दें कि रेपो रेट बढ़ने से बैंक से लोन लेना महंगा पड़ेगा। अब होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की ईएमआई (EMI) बढ़ना लगभग तय है। आइए जानते हैं डिटेल में...

रेपो रेट में वृद्धि होने से बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां लोन की दरें बढ़ा सकती हैं, जिसके परिणामस्वरूप आपकी ईएमआई में वृद्धि होगी।

उदाहरण के लिए, अगर आपने SBI से 7.1 प्रतिशत की वर्तमान ब्याज दर पर 30 साल के लिए 20 लाख रुपये का होम लोन ले रखा है

और अगर एसबीआई होम लोन की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत से बढ़कर 8% हो जाती है तो आपकी EMI ₹13,441 से बढ़कर ₹14,675 हो जाएगी। यानी कि ₹1234 ज्यादा ईएमआई देना पड़ेगा।

इसी तरह, एसबीआई कार लोन की ब्याज दर वर्तमान में 7.45 प्रतिशत सालाना है। यदि एसबीआई कार ऋण की ब्याज दर 7.45 प्रतिशत से बढ़कर 8.35 प्रतिशत हो गई।

ऐसे में यदि आपके पास 20 साल की अवधि के लिए ₹10 लाख का कार लोन है, तो आपकी ईएमआई ₹8,025 से ₹8,584 तक बढ़ जाएगी। यानी ₹559 की वृद्धि हुई।

इसी तरह, एसबीआई के पर्सनल लोन पर इस वक्त 7.05 प्रतिशत ब्याज दर है। यदि यह बढ़कर 7.95 प्रतिशत हो जाती है

तो 10 साल की अवधि के साथ आपके ₹10 लाख के बकाया पर्सनल लोन की ईएमआई ₹11,637 से ₹12,106 तक बढ़ जाएगी। प्रति ईएमआई ₹469 की वृद्धि होगी।

रेपो रेट के बढ़ने से होम कार और पर्सनल लोन की EMI बढ़ेगी