stock market Tips ज्यादा पैसा कमाने का मकसद निवेशकों को स्टॉक मार्केट की तरफ ले जाता है।

अकसर निवेशक शेयरों में निवेश के बजाय स्टॉक ट्रेडिंग से नुकसान उठाते हैं जो की कम समय में ज्यादा पैसे बनाने के लालच में आके स्टार्ट करते है।

इसके अलावा आपको बल्कि निवेश करना जरूरी भी है। ट्रेडिंग 1-2 दिन में खरीदने-बेचने को कहते हैं, जबकि निवेश में महीनों-सालों धैर्य रखने की जरूरत होती है

कैसे शेयर खरीदें-बेचें कई लोगों के लिए कोई खास शेयर खरीदने या बेचने का फैसला ज्यादातर उनके परिचितों से प्रभावित होकर शेयर खरीदना और बेचना करते है।

ज्यादातर जिनसे वो लोग सुनते है की इस स्टॉक के खरीदना चाइये बताने वाले एक SEBI रजिस्टर stock market Tips नहीं होते है।

कई विशेषज्ञ निवेशकों को शेयर बाजार को टाइम न करने की सलाह देते हैं। टाइम करने का मतलब है मार्केट के उच्चतम (टॉप) और निम्नतम (बॉटम) स्तर का अनुमान लगाना।

इसका मतलब है कि शेयर बाजार में कई निवेशकों ने तब भी पैसा गंवाया जब बाजारों में तेजी का रुख था। ऐसा क्यों हुआ? सही सेक्टर के शेयर को न चुनना।