80 दिन के अंतराल के बाद मार्केट में नया आईपीओ आया है। यह सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) का IPO है।

कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है और 18 अगस्त तक खुला रहेगा।

सिरमा एसजीएस के आईपीओ को इनवेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रिटेल निवेशकों का कोटा बुधवार दोपहर तक 1.79 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कोटे में 1.05 गुना बिड्स मिली हैं। ग्रे मार्केट में सिरमा एसजीएस के शेयरों को अच्छा प्रीमियम मिल रहा है।

कंपनी के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

शेयर बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) का आईपीओ बुधवार को ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर है।

कंपनी का आईपीओ मंगलवार के मुकाबले 15 रुपये ज्यादा प्रीमियम पर है। सिरमा एसजीएस के शेयर मंगलवार को ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिरमा एसजीएस का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ने की वजह सेकेंडरी मार्केट्स का पॉजिटिव सेंटीमेंट्स हो सकती है।

सिरमा एसजीएस के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बुधवार को 40 रुपये है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 209-220 रुपये है।

अगर कंपनी के शेयर 220 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और ग्रे मार्केट के प्रीमियम पर लिस्ट होते हैं