Tata group के शेयर अब फिर से तेजी देखने को मिल रही हैं।

ये शेयर एक साल पहले मार्च महीने में 14 रुपयोंके करीब था शेयर में तब से लगातार तेजी

कंपनी में एक साल पहले जिसने भी एक लाख रुपये इन शेयरों में लगाए होंगे, उसका एक लाख 8 लाख से भी ज्यादा हो गया होगा।

यह स्टॉक 14 रुपयों से 290.15 रुपये से तक बस एक ही साल में भागते आया था।

लेकिन पिछले दो महीने में 290.15 रुपये से 93.40 रुपये तक लुढ़कने के बाद  अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है।

बता दें पिछले दिनों में निवेशकों को लगातार मालामाल भी किया है।  

आप पोस्ट को ऊपर धकेलकर शेयर का नाम और कम्पनी के बारे में जान सकते है।