ICICI Direct का बड़ा टारगेट

tata motors is part of Tata Group.

टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है

और 100 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप का हिस्सा है। टाटा मोटर्स कंपनी कार, स्पोर्ट्स व्हीकल, ट्रक, बस और रक्षा वाहनों का निर्माण करती है।

टाटा मोटर्स दुनिया के 175 देशों में बिजनेस करती है। कंपनी में कुल 40 हजार कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी अब तक 90 लाख से ज्यादा वाहन बेच चुकी है और कंपनी के 6,600 सेल्स और सर्विस प्वाइंट हैं।

आप Tata motors share price target 2022  जानिए कितना ऊपर हो सकता है

टाटा मोटर्स लिमिटेड, साल 1945 में incorporated, Tata Motors एक लार्ज कैप कंपनी है (मार्केट कैप - Rs 171921.59 करोड़)

टाटा मोटर्स ने 1954 में अपना पहला डीजल ट्रक मर्सिडिज के साथ मिलकर बनाया था। जबकि पहली बार 1961 में श्रीलंका को ट्रक एक्सपोर्ट किया था

ICICI Direct has buy call on Tata Motors with a target price of Rs 543