कार का टेस्ट मॉडल हाल में देखा गया है जिसमें SUV के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिखाई दिए हैं.

टाटा मोटर्स लंबे समय से भारतीय सड़कों पर लंबी रेंज वाली टाटा नैक्सॉन EV की टेस्टिंग कर रही है और अब इस इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च की तारीख भी सामने आ गई है.

टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने 6 अप्रैल को ही बिल्कुल नई कर्व EV (All New Curvv EV) से पर्दा हटाया है टाटा मोटर्स आखिरकार भारत में लंबी रेंज वाली नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

कंपनी पहले 2022 नैक्सॉन EV को 20 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी जिसे अब सूत्रों के अनुसार 11 मई 2022 को लॉन्च किया जाने वाला है.

कार का टेस्ट मॉडल हाल में देखा गया है जिसमें SUV के साथ नए अलॉय व्हील्स और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिखाई दिए हैं.

कई सारी रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि नैक्सॉन EV को अब 40 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो मौजूदा पैक से 10 किलोवाट-आर ज्यादा होगा.

हाल ही में इस कार को पुणे में टेस्टिंग करते देखा गया है और ये टेस्ट मॉडल डुअल-बीम एलईडी हेडलैंप्स और इसके साथ जुड़े हुए एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है.

इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV को ताजा लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें 16-इंच के डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में लगभग सभी फीचर्स और लेआउट मौजूदा मॉडल वाले मिल सकते हैं.

मौजूदा टाटा नैक्सॉन EV के साथ कंपनी ने 30.2 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो पर्मानेंट सिंक्रोनस मैगनेट के साथ आता है