ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्केट शेयर गेन, मजबूत बैलेंस शीट, फ्रेंचाइची बेस्ड मॉडल और स्ट्रॉन्ग ब्रांड को देखते हुए टाइटन के शेयरों पर हमारा नजरिया पॉजिटिव है।
ICICI सिक्योरिटीज ने टाइटन के शेयरों को 2800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, करेंट मार्केट प्राइस से टाइटन के शेयरों में करीब 14 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।